Latest Update

कितना सुंदर कितना प्यारा देश हमारा

कितना सुंदर कितना प्यारा देश हमाराVidyabharti, Alumni, Saraswatishishumandir, shishumandir, blogger, songs, geet



कितना सुंदर कितना प्यारा देश हमारा ।

दुनिया के सारे देशों से है यह न्यारा ।।


धरती से अम्बर तक इसका, ऊँचा ध्वज है मस्तक जिसका ।

सबने हिमगिरी नाम पुकारा ।। कितना सुंदर...... ।।


वन उपवन में हरियाली है, डालों पर छाई लाली है ।

नदियों की पावन जलधारा ।। कितना सुंदर...... ।।


कंचन सा तन केश सुनहरा, धोए चरण को सागर गहरा ।

लहरों ने जिसको ललकारा ।। कितना सुंदर...... ।।


सारे जगत में इसकी जय हो, इसका जन-जन सदा अभय हो ।

सुर-नर मुनि सब यही उचारा ।। कितना सुंदर...... ।।





No comments