ऐ बुन्देलखण्ड के गौरव, तेरी कीर्ति महान है
बुंदेल केशरी महाराज छत्रसाल
ऐ बुन्देलखण्ड के गौरव, तेरी कीर्ति महान है ।
मुगलों आतंकों के नाशक, तू हम सबकी शान है ।।
हे स्वतंत्र सेनानी हम पे छाया तेरे ढाल की ।
हिन्दू धर्म बचाने वाले भारत माँ के लाल की ।
जय जय जय नर वीर केशरी, बुंदेले छत्रसाल की ।।
हिन्दू धर्म बचाने वाले......
तुम्हरे बल विक्रम से सारा, मुगल राज्य था थर्राया ।
हिन्दू धर्म पर लगे राहु को, कुचला और हटाया ।
युग-युग अमिट रहेगी जग में, तेरी प्रतिमा शान की ।।
हिन्दू धर्म बचाने वाले भारत माँ के लाल की ।
जय जय जय नर वीर केशरी, बुंदेले छत्रसाल की ।।
प्रात:काल जो तुमको सुमिरे, उसका सब दुख मिट जाता ।
तेरे दर्शन करने वालों, में बल पौरूष आ जाता ।
जन-जन करे, जयकार सदा जय, जय चंपत के लाल की ।
हिन्दू धर्म बचाने वाले भारत माँ के लाल की ।
जय जय जय नर वीर केशरी, बुंदेले छत्रसाल की ।।
1 comment
Nice songs Sir
Post a Comment