Tod Sabhi Badhaye Apne Path Par Badhate Jaye (तोड़ सभी बाधाएँ, अपने पथ पर बढ़ते जाएँ )
आओ यारो हम अंबर की, सीमा नाप ले आएं।।
आसमान तक राह बना दे, तोड़ ले आयें तारे हम।
सागर की गहराई में जा, लाएँ मोती प्यारे हम।
पर्वत भी हो मुश्किलों के, हँसकर चढ़ते जाएँ।।
तोड़ सभी बाधाएँ..............
साथ लिए अपनी संस्कृति हमें नई सभी में जाना है
गौरव मंडी भारत मां का गौरव और बढ़ाना है
भारत देश के नवनिर्माण का ढांचा गति जाएं
अपनी शक्ति-युक्ति से सारी, वसुधा का कल्याण करें।
सीख नई विद्याएँ हम, नित नूतन अनुसंधान करें।
प्रेम का ढाई अक्षर भी हम आओ पढ़ते जाएँ।।
तोड़ सभी बाधाएँ..............
1 comment
nice
Post a Comment