यह भारत वर्ष हमारा है, हमको प्राणों से प्यारा है
यह भारत वर्ष हमारा है, हमको प्राणों से प्यारा है।।
है यहाँ हिमालय खड़ा हुआ, संतरी सरीखा अड़ा हुआ,
गंगा की निर्मल धारा है ।।यह भारत वर्ष हमारा है,
है हवा मनोहर डोल रही, वन में कोयल है बोल रही,
बहती सुगंध की धारा है ।।यह भारत वर्ष हमारा है,
जन्मे थे यहीं राम सीता, गूँजी थी यहीं मधुर गीता,
यमुना का श्याम किनारा है ।।यह भारत वर्ष हमारा है,
तन-तन-धन प्राण चढ़ाएँगे, हम इसका मान बढ़ाएँगे,
जग का सौभाग्य सितारा है, यह भारत वर्ष हमारा है ।।
Post Comment
1 comment
Very Nice Post Sir Ji
Post a Comment