भूख लगी है मत तरसाओ चंदा मामा नीचे आओ
भूख लगी है मत तरसाओ
चंदा मामा नीचे आओ
माँ से हमने खाना मांगा
बोली मामा आएँगे
दही कचोरी और मिठाई
अपने संग में लाएँगे
कब से रास्ता देख रहे हैं
जल्दी आकर भूख मिटाओ
चंदा मामा नीचे आओ
बबली ने भी कुछ ना खाया
नहीं चखा है पानी को
यदि आप नीचे नहीं आए
कह देगी सब नानी को
मारेगी नानी तुमको दिन
भले एक दो दिन छिप जाओ
चंदा मामा नीचे आओ
पेट में चूहे कूद रहें हैं
जल्दी से अब आ जाओ
माँ ने भी कुछ नहीं खाया
आकर हमें खिला जाओ
दरवाजा भी खोल रखा है
इतना तो मत तड़फाओ
चंदा मामा नीचे आओ
भूख के मारे व्याकुल बैठे
निंदिया आने वाली है
नहीं पकाया माँ ने कुछ
पेट सुबह से खाली है
कैसी होती भूख एक दिन
भूखे रह कर दिखलाओ
चंदा मामा नीचे आओ
Post Comment
1 comment
For chandamama hard copy and any comics magazine like indrajaal diamond nandan Balhansh tulsi manoj amar chitra katha or any book once contact me whatsapp 7870475981
Post a Comment