Viral Jokes: दिनभर की थकान को चुटकियों में दूर करें ये है धमाकेदार चुटकुले
(1)-सास-मुन्ना कब से रो रहा है, इसे लोरी सुनाकर सुला क्यों नही देती ?
बहू-लोरी सुनाती हूँ तो पड़ोसी कहते हैं, कि भाभीजी ! इससे अच्छा तो मुन्ने को ही रोने दो।
(2)-पत्नी रसगुल्ले खा रही थी।
पति-मुझे भी चखाओ।
(पत्नी ने एक रसगुल्ला दे दिया)
पति-बस एक।
पत्नी-हाँ, बाकी सबका स्वाद पहले वाले जैसा ही है।
(3)-शिक्षक (छात्र से)-अपने देश में लोगों की मृत्यु दर क्या है ?
छात्र-शत-प्रतिशत है जी।
शिक्षक-वह कैसे ?
छात्र-जो जन्म लेता है, वह मरता भी है।
(4)-शिक्षक (बच्चों से)-आम तोड़ने का सबसे अच्छा समय कौन-सा है ?
मोहन-जी, जब माली बाग में ना हो तब।
(5)-शिक्षक ने कक्षा में पूछा-एकालाप किसे कहते हैं ?
एक छात्र ने बताया-'पति-पत्नी' के संवाद को श्रीमान जी ! क्योंकि उस समय केवल पत्नी ही बोलती है।
No comments
Post a Comment