Latest Update

NCERT Solutions for Class 3rd –(Environmental Science) Chapter 3


 पाठ 3-पानी रे पानी 

(क) महत्वपूर्ण शब्द एवं उनके अर्थ 

क्रमांक             शब्द               अर्थ

1. आफत मुसीबत 

2. तन शरीर

3. ओस पानी की बूंद 

4. निर्मल कोमल 

5. बाढ़ वर्षा में नदियों का जल अत्यधिक बढ़ना 


(ख) पाठ के प्रश्न उत्तर 

पाठ्य पुस्तक पृष्ठ संख्या 20 

प्रश्न 1-क्या तुम पानी पर कोई कविता या गाना जानते हो ? कक्षा में सुनाओ l

उत्तर-कविता 

जोर से लगी है पानी की प्यास 

पानी ना हो कहीं आसपास 

कैसी होती है व्याकुलता ?

कैसा कष्टप्रद एहसास ?

पानी प्रयोग करते समय,

रखो इसका ध्यान l

पानी बहुमूल्य है 

न हो उसका नुकसान 

नोट-विद्यार्थी पानी के विषय पर अपनी कल्पना के आधार पर नई कविता की रचना स्वयं करें l


प्रश्न 2-कविता में पानी से जुड़ी कौन सी आवाजों की बात की गई है कुछ आवाजें तुम भी बताओ l

उत्तर-कविता में पानी से जुड़ी निम्नलिखित आवाजों को बताया गया है-

1.नदियां बहती कल कल कल 

2.झरने गाते झल झल झल 

पानी की अन्य आवाजें भी होती है l जो हुए बारिश के समय सुनाई आसानी से सुनाई पड़ती है l

1.झर झर झर 

2.टप टप टप l


प्रश्न 3-कवि ने क्या कहा है ? पानी कहां कहां है ?

उत्तर-कवि के अनुसार पानी निम्नलिखित दो स्थानों पर है-

1.ओस 2.बर्फ 3.भाप 4.नदियां 5.झरने 6.ताल 7.कुआं, इत्यादि l


प्रश्न 4-नीचे दिए जिन कामों में पानी की जरूरत है, इन पर (✓) का निशान लगाओ l

उत्तर-खेलने में ( )

गाना गाने में ( )

चाय बनाने में (✓)

आता घुटने में (✓)

लिखने में ( )

नाव चलाने में (✓)

चित्र बनाने में (✓)

पौधों को उगाने में (✓)

पंखा चलाने में ( )


प्रश्न 5-ऐसे चार काम लिखो जो तुम पानी के बिना कर सकते हो l

उत्तर-पानी के बिना निम्नलिखित काम कर सकते हैं-

1.पढ़ सकते हैं 

2.खेल सकते हैं 

3.बोल सकते हैं 

4.घूम सकते हैं 


प्रश्न 6-ऐसे चार काम लिखो जो तुम पानी के बिना नहीं कर सकते l

उत्तर-पानी के बिना निम्नलिखित काम नहीं कर सकते 

1.खाना नहीं बना सकते 

2.नहा नहीं सकते 

3.कपड़े नहीं दे सकते 

4.बर्तन नहीं दे सकते 


प्रश्न 7-इन कामों में सबसे ज्यादा पानी जिसमें लगता है उसे पहले लिखो l बाकी को ज्यादा से कम के क्रम में लिखो  l

काम-नहाने में, पीने में, घर धोने में, खेत में पानी देने में, आटा गूंथने में l

उत्तर-जिन कामो में पानी ज्यादा लगता है उनके क्रम इस प्रकार से हैं -

1.खेत में पानी देने में l

2.घर धोने में l

3.नहाने में l

4.पीने में l

5.आटा गूंथने में l



पाठ्य पुस्तक पृष्ठ संख्या 21

प्रश्न 8-तुमने कविता में नदी, झरने, तालाब और कुएं के बारे में पढ़ा l इनसे हमें पानी मिलता है l तुम पानी कहां कहां से लाते हो ? तुम्हारे घर में या घर के पास इनमें से जो-जो हैं, उन पर गोला लगाओ 

उत्तर-झील

कुआ

तालाब 

झरना 

सागर 

नदी 

नहर 

ट्यूबेल 

नल 

नलकूप 

टांका 

गर्म सोता l

नोट-1.विद्यार्थी अपने घर के पास जो-जो पानी के स्रोतों पर गोला लगाएं l

2.उत्तर में जिन-जिन पर गोले का निशान है वह स्रोतअधिकतर दिखाई देते हैं l

प्रश्न 9-क्या तुमने कभी घम इनमें से गर्म पानी निकलते देखा है ? कहां ?

उत्तर-जी हां, ‘सूरजकुंड’ हरियाणा में, मणिकर्णिका घाट में l


प्रश्न 10-क्या तुम्हारे गांव या शहर में कोई नदी बहती है यदि हां तो उसका नाम क्या है  ?

उत्तर-जी हां, मेरे शहर में सोन नदी बहती है l

नोट-विद्यार्थी अपने शहर में बहने वाली नदी का नाम लिखें l


प्रश्न 11-क्या तुम कुछ नदियों के नाम जानते हो ? उनके नाम लिखो l

उत्तर-कुछ नदियों के नाम निम्न है-

1.गंगा 

2.यमुना 

3.नर्मदा 

4.कृष्णा 

5.कावेरी


 प्रश्न 12-तुम्हारे घर में पीने का पानी कहां से आता है ?

उत्तर-हमारे घर में पानी नल से आता है l


प्रश्न 13-क्या पानी लाने के लिए घर से दूर जाना पड़ता है ? पानी लाने में कितना समय लगता है ?

उत्तर-जी नहीं, हमें पानी लाने के लिए घर से दूर नहीं जाना पड़ता है l ग्रामीण व पथरीले इलाकों में आज भी महिलाएं पानी लेने के लिए दूर नदियों, कुआँ, ट्यूबेल, तालाब आदि पर जाती है l पानी लाने में उन्हें 3 से 4 घंटे का समय लगता है l


प्रश्न 14-क्या आसपास के सभी लोग वही से ही पानी लेते हैं ?

उत्तर-जी हां, हमारे आसपास के सभी लोगों के यहां नल से ही पानी आता है और नलों में पानी नगर निगम, जल बोर्ड द्वारा बिछी पाइप लाइनों से आता है l


प्रश्न 15-पानी को भरकर रखने की जरूरत है क्यों पड़ती है ?

उत्तर-पानी को भरकर रखने की जरूरत इसलिए पड़ती है क्योंकि नगर निगम जल बोर्ड द्वारा पानी की सप्लाई 1 दिन में दो बार सुबह-शाम एक निश्चित समय के लिए होती है अतः पानी ना आने पर उसका प्रयोग जरूरी कामों के लिए आसानी से किया जा सके l


प्रश्न 16-तुम्हारे घर के लिए पानी भरने का काम कौन-कौन करता है ?

उत्तर-हमारे घर के लिए पानी भरने का काम मेरे माता-पिता करते हैं l मैं भी उनका इस काम में सहयोग करता/करती हूं l


प्रश्न 17-क्या ऐसे भी कुछ लोग हैं जिन्हें वहां से पानी भरने नहीं दिया जाता ?

उत्तर-जी नहीं, ऐसे कोई लोग नहीं है जिन्हें वहां से पानी भरने नहीं दिया जाता l भारतीय संविधान में अनुच्छेद 14 के अनुसार छुआछूत का अंत किया जा चुका है l


पाठ्य पुस्तक पृष्ठ संख्या 22 

प्रश्न 18-पाठ्य पुस्तक पर इस संख्या 22 पर दिए गए चित्र में से उसमें रंग भरो जिनमें तुम पानी भरकर रखते हो l

उत्तर-दिए गए चित्रों में से बाल्टी, मटका, लोटा, कलस, जग इत्यादि  में पानी भरकर रखते हैं l 

नोट-विद्यार्थी उक्त चित्रों में स्वयं रंग भरे l

प्रश्न 19-तुम्हारे घर में किन्ही और चीजों में पानी भर कर रखा जाता है, तो कॉपी में उनका चित्र बनाओ और उनका नाम भी लिखो l

उत्तर-हमारे घर में निम्न चीजों में पानी भरकर रखा जाता है-

1.पानी की टंकी 

2.बाल्टी 

3.मटका 

4. लोटा

5.कलशा 

6.जग

7.टब

 


प्रश्न 20-चित्र में दिए सभी बर्तनों में यदि ऊपर तक पानी भरा हो तो-

1.किस बर्तन में सबसे कम पानी होगा ?

2.किस बर्तन में सबसे ज्यादा पानी होगा ?

3.यह तुम कैसे कह सकते हो ?

उत्तर-पाठ्य पुस्तक पृष्ठ संख्या 22 में प्रश्न संख्या 1 में दिए गए चित्रों में यदि ऊपर तक पानी भरा हो तो-

1.लोटा में सबसे कम पानी भरा जाएगा l

2.बाल्टी में सबसे अधिक पानी भरा जाएगा 

3.जिसे बर्तन की गहराई और चौड़ाई अधिक होगी उस बर्तन में छोटी और कम गहराई वाले बर्तन से अधिक पानी आएगा l



पाठ्य पुस्तक पृष्ठ संख्या 23 

प्रश्न 21-तुम्हें क्या लगता है ? क्या छुटकी के गिलास में पन्ना था ?

उत्तर-जी नहीं, छुटकी के अंकल ने कांच के गिलास में पन्ना पलट दिया था कांच के गिलास की तली व सतह स्टील के गिलास से अधिक चौड़ी व फैली हुई थी इस कारण कांच के बर्तन पन्ना कम नजर आ रहा था l


प्रश्न 22-पानी कहां कहां से मिलता है वर्ग पहेली में ढूंढो और निशान लगाओ क्या तुम 10 ढूंढ पाए ?



उत्तर-

1.वर्ग पहेली में निशान घेरे में अंकित है जो निम्नलिखित प्रकार से है-

1.बावड़ी 

2.झील 

3.नल

4.बारिश 

5.सागर 

6.कुआ 

7.तालाब 

8.चश्मा 

9.नदी 

10.नहर 



पाठ्य पुस्तक पृष्ठ संख्या 24

प्रश्न 23-इनमें से जो अलग है उस पर गोला लगाओ और बताओ क्यों ?

1-नदी, पहाड़, तालाब, नल, सोता l

उत्तर-पहाड़ l

2.नहाना, कपड़े धोना, तैरना, कंघी करना, आटा, गूंथना l

उत्तर-कंघी करना l

3.मछली, बतख, बंदर, मगरमच्छ, कछुआ l

उत्तर -बंदर l

4.कार, नाव, बस, रेलगाड़ी, साइकिल l

उत्तर -नाव l

कारण-

1.नदी, तालाब, नल, सोता जल के प्रमुख स्रोत हैं परंतु पहाड़ जल का स्रोत नहीं है l

2.नहाना, कपड़े धोना, तैरना, आटा गूंथना आदि क्रियाएं जल के बिना असंभव है, परंतु कंघी करने में पानी की आवश्यकता नहीं है l 

3.मछली, बतख, मगरमच्छ, कछुआ पानी में रहते हैं और बंदर पेड़ पर रहता है  l

4.कार, बस, रेलगाड़ी, साइकिल सड़क पर दौड़ते हैं जबकि नाव पानी में चलती है l


प्रश्न 24-एक कागज को बीच में से मोड़ो l अब खोलकर अलग-अलग रंगों की कुछ बून्द डालो कागज को फिर से मोड़कर दवा दो l खोल कर देखो क्या बना ?

नोट-विद्यार्थी अपने अध्यापकों व अभिभावकों की सहायता से स्वयं करें और अनुभव करें तरह-तरह के चित्रों की आकृति बनकर सामने आएगी l


No comments