Funny Chutkule ( Funny Jokes in Hindi Funny SMS)
1- पिता ( बेटे से ) - मोनू बेटा पहले तो तुम्हारे अच्छे नम्बर आते थे पर अब...।
मोनू- क्या करूँ पिताजी ! मास्टर जी मेरे आगे अब बेवकूफ बच्चे को बिठाने लगे हैं ।
2-मास्टर जी ने रामू से कोई प्रश्न पूछा । वह जवाब नहीं दे पाया ।
मास्टर जी बोले- रामू, तुम्हारे दिमाग में गोबर भरा है ।
रामू- जी, मास्टर जी आप शायद सही कह रहे हैं । कल एक गाय मेरा सिर सूंघ रही थी ।
3- अध्यापक ( विवेक से ) - विवेक तुम्हारे नानाजी कहाँ रहते हैं ।
विवेक - जी तिरूवनन्तपुरम् में ।
अध्यापक तिरूवनन्तपुरम् की स्पेलिंग बताओ ?
विवेक - मास्टर जी, मुझे अभी याद आया वे अब गोवा में शिफ्ट हो गए हैं ।
4- पप्पू - पिताजी ! कल मैंने एक राकेट छोड़ा वह सीधा सूरज से टकरा गया ।
बेटी - फिर क्या हुआ ?
पप्पू - फिर मेरी पिटाई हुई ।
बंटी - किसने पीटा ?
पप्पू - सूरज ने ।
5- चिंकू - मैंने पिछले 20 सालों से एक बात नोट की है ।
पिंकू - क्या ?
चिंकू - क्या ?
चिंकू - यही कि जब जब भी फाटक बंद होता है ट्रेन जरूर आती है ।
6- बांके का भाई अस्पताल में भर्ती था । ग्लूकोज चढ़ रहा था ड्रिप खत्म होने लगी तो उसने बांके से कहा - जा सिस्टर को बुलाकर ला ।
बांके - तीन दिन बाद अपनी बहन को गाँव से बलाकर ले आया ।
No comments
Post a Comment