Latest Update

Funny Chutkule ( Funny Jokes in Hindi Funny SMS)

Funny Chutkule ( Funny Jokes in Hindi Funny Msg) chutkule in hindi, chutkule video, जोक्स चुटकुले, chutkule in english, मजेदार चुटकुले, chutkule comedy, majedar chutkule, chutkule download, jokes in hindi 2021 new, jokes in hindi 2020 new, santa banta jokes in hindi 2021, new jokes in hindi, jokes in hindi 2020 new pic, new chutkule, 2021 के नए चुटकुले, 100 मजेदार चुटकुले,



1- पिता ( बेटे से ) - मोनू बेटा पहले तो तुम्हारे अच्छे नम्बर आते थे पर अब...।

मोनू- क्या करूँ पिताजी ! मास्टर जी मेरे आगे अब बेवकूफ बच्चे को बिठाने लगे हैं ।


2-मास्टर जी ने रामू से कोई प्रश्न पूछा । वह जवाब नहीं दे पाया । 

मास्टर जी बोले- रामू, तुम्हारे दिमाग में गोबर भरा है ।

रामू- जी, मास्टर जी आप शायद सही कह रहे हैं । कल एक गाय मेरा सिर सूंघ रही थी ।


3- अध्यापक ( विवेक से ) - विवेक तुम्हारे नानाजी कहाँ रहते हैं ।

विवेक - जी तिरूवनन्तपुरम् में ।

अध्यापक तिरूवनन्तपुरम् की स्पेलिंग बताओ ?

विवेक - मास्टर जी, मुझे अभी याद आया वे अब गोवा में शिफ्ट हो गए हैं ।


Funny Chutkule ( Funny Jokes in Hindi Funny Msg) chutkule in hindi, chutkule video, जोक्स चुटकुले, chutkule in english, मजेदार चुटकुले, chutkule comedy, majedar chutkule, chutkule download, jokes in hindi 2021 new, jokes in hindi 2020 new, santa banta jokes in hindi 2021, new jokes in hindi, jokes in hindi 2020 new pic, new chutkule, 2021 के नए चुटकुले, 100 मजेदार चुटकुले,



4- पप्पू - पिताजी ! कल मैंने एक राकेट छोड़ा वह सीधा सूरज से टकरा गया ।

बेटी - फिर क्या हुआ ?

पप्पू - फिर मेरी पिटाई हुई ।

बंटी - किसने पीटा ?

पप्पू - सूरज ने ।


5- चिंकू - मैंने पिछले 20 सालों से एक बात नोट की है ।

पिंकू - क्या ?

चिंकू - क्या ?

चिंकू - यही कि जब जब भी फाटक बंद होता है ट्रेन जरूर आती है ।


6- बांके का भाई अस्पताल में भर्ती था । ग्लूकोज चढ़ रहा था ड्रिप खत्म होने लगी तो उसने बांके से कहा - जा सिस्टर को बुलाकर ला ।

बांके - तीन दिन बाद अपनी बहन को गाँव से बलाकर ले आया ।



No comments