NCERT Solutions for Class 3rd –(Environmental Science) Chapter 2
कक्षा 3 पर्यावरण पाठ 2 -पौधों की परी
(क) महत्वपूर्ण शब्द उनके अर्थ
शब्द अर्थ
छुपन छुपाई आंख मिचोली
रोचक मन को अच्छा लगने वाला
आदेश आजा देना
आरी लोहे से बना एक कांटेदार औजार
मजबूत टिकाऊ
शैतान राक्षस
चिंता परेशानी
बांटना पाठ पुस्तक पृष्ठ संख्या 11
प्रश्न 1-सोचो तो दीदी किन पौधों पर बैठी होंगी ?
उत्तर-पाठ के अनुसार दीदी घास पर बैठी थी l
प्रश्न 2-क्या तुमने कोई ऐसा पेड़ देखा है जिसका तना चित्र में दिखाए गए पेड़ कितना मोटा हो?
उत्तर-जी हां, देखा है बरगद के पेड़ का तना चित्र में दिखाए गए पेड़ कितना मोटा होता है l
पाठ पुस्तक पृष्ठ संख्या 12
प्रश्न 3-क्या सभी पत्तों का रंग आकार और किनारे एक जैसे हैं ?
उत्तर-नहीं, सभी पत्ते अलग-अलग पेड़ के हैं इसलिए सभी पत्तों के रंग आकार और किनारे एक जैसे नहीं है l
पाठ पुस्तक पृष्ठ संख्या 14
प्रश्न 4-कविता के चारों तरफ बनी पत्तों के रंग भरो l
उत्तर-पाठ पुस्तक पृष्ठ संख्या 13 पर कविता के चारों तरफ बनी पत्तों में विद्यार्थी स्वयं रंग भरे l
प्रश्न 5-(क) कुछ पत्ते इकट्ठे करो जैसे-नीबू, आम, नीम, तुलसी, पुदीना, हरा धनिया l इन पत्तों को मसलो और उनकी महक सूँघो l
(ख) क्या सभी पत्तों की महक एक सी है ?
(ग) क्या तुम सिर्फ महक से इन पत्तों को पहचान पाओगे ?
उत्तर-(क) नींबू, आम, नीम, तुलसी, पुदीना, हरा धनिया इत्यादि पत्तों को एकत्रित कर विद्यार्थी पत्तों को मसलकर महक सूँघकर स्वयं महसूस करें l
(ख) नहीं, सभी पत्तों की महक अलग-अलग होती है l
(ग) विभिन्न पत्तों की महक बार-बार सूँघकर देखने पर पत्तों की पहचान आसानी से की जा सकती है l
पाठ पुस्तक पृष्ठ संख्या 15
प्रश्न 6-क्या सब पेड़ों की छाप एक जैसी है ?
उत्तर-जी नहीं, विभिन्न पेड़ों के तने पर कागज के ऊपर रंग की छाप बनाने पर सभी पेड़ों की छाप अलग-अलग पाई गई क्योंकि सभी पेड़ों के तनों का आकार और बनावट अलग अलग थी l
प्रश्न 7-कौन से पत्ते की छाप अच्छी बनी l
उत्तर-जिन पेड़ों के तने खुरदरे थे उनकी छाप अच्छी बनी l
प्रश्न 8-किस पेड़ की छाप लेना मुश्किल था ? क्यों ?
उत्तर-जिन पेड़ों का तना सीधा और नरम था उनकी छाप लेना मुश्किल था तथा जिन पेड़ों के तनों पर अत्याधिक दरारे व अत्याधिक कटे-फटे थे उन पेड़ों की छाप लेना भी कठिन लगा क्योंकि सीधे व नर्म तने पर उभार न होने के कारण उसकी छाप उभरना मुश्किल था l इसलिए इसी तरह अत्याधिक खुरदरे कटे-फटे तने की छाप लेने पर कागज के ऊपर स्पष्ट छाप नहीं बन पाई l
पाठ पुस्तक पृष्ठ संख्या 16
प्रश्न 9-चित्र में कौन-कौन सी चीजों पर फूल पत्तियों का डिजाइन बना हुआ है ?
उत्तर-दिए हुए चित्र में निम्नलिखित चीजों पर फूल पत्तियों का डिजाइन बना हुआ है-
1.दीवार का चित्र
2.पर्दा
3.तकिया
4.चादर
5.लैगी
6.किताब
7.कालीन
पाठ पुस्तक पृष्ठ संख्या 17
प्रश्न 10-अपने घर में देखो किन-किन चीजों पर फूल पत्तियों के डिजाइन बने हैं ?
उत्तर-जानकारी करने पर ज्ञात होता है कि घर की बहुत सारी चीजें जैसी थी जिस पर फूल पत्तियों के डिजाइन बने थे l
नोट विद्यार्थी अपने घर की चीजों पर फूल पत्तियों के डिजाइन की जांच स्वयं करें l
प्रश्न 11-तुमने बहुत सारे पेड़ पौधे देखे हैं उनमें से तुम कितनों के नाम जानते हो ? उनके नाम लिखो l
उत्तर-जी हां, बहुत सारे पेड़ पौधे देखे हैं उनके नाम निम्नानुसार हैं-
1.अनार
2.नीम
3.अशोक
4.जामुन
5.बरगद
6.पीपल
7.अमरुद
8.बेर
प्रश्न 12-ऐसे पेड़ पौधों के नाम लिखो जिनको तुमने कभी नहीं देखा, लेकिन के नाम सुने हैं l
उत्तर-1.केसर
2.बादाम
3.शहतूत
4.सेव
5.काजू
6.मखाना
प्रश्न 13-किसी बुजुर्ग से पता करो l क्या कोई ऐसे पेड़ पौधे हैं, जो उस समय होते थे जब वे छोटे थे लेकिन अब वे दिखाई नहीं देते ?
उत्तर-जानकारी करने पर ज्ञात होता है कि ऐसे बहुत से पेड़ पौधे हैं जो उस समय होते थे जो वह छोटे थे जैसे ही मिली खजूर शहतूत बासित यार यह पेड़ पौधे सामान्यतः अब दिखाई नहीं देते हैं l
प्रश्न 14-क्या कोई ऐसे पेड़ पौधे हैं जो पहले नहीं थे पर अब दिखते हैं ?
उत्तर-जी हां, ऐसे कुछ पेड़ पौधे हैं जो पहले नहीं दिखाई देते थे पर अब दिखाई देते हैं जैसे-हरसिंगार l
प्रश्न 15-तुम्हारे स्कूल या घर के आसपास कोई एक पेड़ ढूंढो और उससे दोस्ती करो l
उत्तर-जानकारी करने पर ज्ञात होता है कि घर के आस पास बहुत से पेड़ है जैसे-नीम, बरगद, पीपल, आम इत्यादि l
नोट-विद्यार्थी किसी भी पेड़ का चुनाव स्वयं करें और उनको दोस्त बनाएं l
प्रश्न 16-यह किस चीज का पेड़ है ? यदि नहीं जानते हो तो बड़े से पूछो l
उत्तर-यह आम का पेड़ है l
नोट-विद्यार्थी पेड़ का चुनाव करके अपने परिजन से जानकारी लें l
प्रश्न 17-क्या तुम दोस्त पेड़ को कुछ खास नाम देना चाहोगे / क्या रखोगे उसका नाम ?
उत्तर-जी हां, दोस्त पेड़ को कुछ खास नाम देना चाहेंगे l पेड़ का नाम होगा-जीवन आधार l
पाठ पुस्तक पृष्ठ संख्या 18
प्रश्न 18-क्या यह पेड़ फूल या फल देता है ? बताओ कौन से ?
उत्तर-जी हां, यह पेड़ फल देता है l मीठे मीठे रसीले रसीले आम l
प्रश्न 19-इस पेड़ के पत्ते होते हैं ?
उत्तर-आम के पेड़ के पत्ते लंबे व किनारे से नुकीले हैं l
प्रश्न 20-क्या इस पेड़ पर पक्षी या जानवर रहते हैं कौन से
उत्तर-जी हां, इस पेड़ पर पक्षी और जानवर रहते हैं l आम का पेड़ पर तोता, कोयल, चिड़िया, चींटी इत्यादि तथा बंदर, बिल्ली, गिलहरी आदि जानवर रहते हैं l
प्रश्न 21-अपने इस दोस्त पेड़ के बारे में और भी बहुत सी बातें पता करो और सभी को बताओ l
उत्तर-दोस्त पेड़ आम की जानकारी करने पर ज्ञात होता है कि आम का पेड़ रसीले फल देता है l इस पेड़ की लकड़ी फर्नीचर पूजा आदि के काम में ली जाती है l रसीला आम सभी बच्चों व बड़ों को बहुत पसंद होता है ll कच्चे आम का अचार मुरब्बा भी बनाया जाता है l
प्रश्न 22-अपने किसी दोस्त पेड़ का चित्र बनाइए तथा रंग भरी के l
उत्तर-विद्यार्थी अपने दोस्त पेड़ का चित्र बनाकर उसमें स्वयं रंग भरें l
No comments
Post a Comment