Latest Update

हम हैं भारत की संतान हम हैं बांके वीर जवान

 

हम हैं भारत की संतान हम हैं बांके वीर जवानVidyabharti, Alumni, Saraswatishishumandir, shishumandir, blogger, songs, geet


हम हैं बांके वीर जवान


हम हैं भारत की संतान हम हैं बांके वीर जवान

देश के खातिर हँसते-हँसते जान भी दे कुर्बान ।।

हम हैं भरत की संतान.......


अपना प्यारा देश हमारा जग में सबसे न्यारा है,

वीर जवानों ने इस पर तो अपना तन-मन वारा है ।

जागो वीरो आज बता दो अपना देश महान ।।

हम हैं भरत की संतान.......


इस बगिया के माली हम सब, इसे सजाकर रखना है,

इसकी खुशबू लेकर प्यारी सबसे आगे बढ़ना है ।

काम करेंगे नाम करेंगे अपना लक्ष्य महान ।।

हम हैं भरत की संतान.......


भारत माँ की गौरव गाथा, कभी नहीं मिटने देंगे, 

आने वाले दुश्मन आएं हम उनसे टक्कर लेंगे ।

शीष कटे पर नहीं झुकेंगे, है अपनी पहचान ।।

हम हैं भरत की संतान.......


No comments