Latest Update

भोजन मंत्र (Bhojan Mantra)

 

अन्नपूर्णा भोजन मंत्र, सरस्वती शिशु मंदिर भोजन मंत्र, भोजन मंत्र संस्कृत में लिखिए, भोजन मंत्र ऋग्वेद, भोजन समाप्ति मंत्र, भोजन मंत्र आर्य समाज, भोजन मंत्र का महत्व, भोजन मंत्र वीडियो,

भोजन मंत्र


अन्न ग्रहण करने से पहले, विचार मन में करना है ।

इस हेतु से इस शरीर का , रक्षण पोषण करना है ।

हे परमेश्वर ! एक प्रार्थना, नित्य तुम्हारे चरणों में ।

लग जाये तन-मन-धन मेरा, मातृभूमि की सेवा में ।

ब्रह्मार्पणंब्रह्महर्वि ब्रह्मग्नौ ब्रह्मणाहुतम् ।

ब्रह्नौव तेन गन्तव्यंब्रह्मकर्म समाधिना ।। 1 ।।


यज्ञ आहुति देने का साधन ( स्त्रुचि, स्त्रुवि, हाथ की मृगि, हंस व्याघ्र आदि मुद्राएं ) 3 अर्पण ब्रह्म 4 है । ब्रह्मरूपी अग्नि में ब्रह्मस्वरूप होता ( यज्ञकर्ता ) के द्वारा जो हवन किया गया है वह भी ब्रह्म है । इसलिए ब्रह्मकर्म में सामाधिस्थ व्यक्ति का प्राप्तव्य भी ब्रह्म ही होगा ।। 1 ।।


ॐ सहनाववतु । सहनौभुनक्तु । सहवीर्यं करवावहै ।

तेजस्विनावधीतमस्तु मा विद्विषावहै ।।

ॐ शान्ति: शान्ति: शान्ति: ।। 2 ।।


हम दोनों ( गुरु शिष्य ) मिलकर परस्पर की रक्षा करें, मिल बांट कर उपभोग (सेवन) करें, साथ-साथ पराक्रम करें, हमारा अध्ययन तेजस्वी हो और हमारे बीच द्वेष न हों । (त्रिविध तापों की) शांति प्राप्त हो ।। 2 ।।